सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बुधवार को बैठक के दौरान आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के महत्व का संदेश देते हुए सोशल डिस्टेंस अपनाया। इस दौरान डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है और अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस रखें व सुरक्षित रहें। उपायुक्त बिढ़ान ने आह्वïान किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग घरों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखें तथा दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की गंभीरता से पालना करें और लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा जरूरी घरेलु वस्तुए खरीदने के लिए निर्धारित किए गए समय शैड्यूल के अनुसार ही घर से निकलें। घर वापस जाने पर आमजन अच्छी प्रकार से अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोएं।