राज्य

बोर्ड के दशवीं के परिणाम संदेहास्पद : तंवर

चंडीगढ़
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणामों को संदेहास्पद बताया है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा का बैक ट्रैक शानदार रहा है, उन्हें इन परिणामों में असफलता का सामना करना पड़ा जो अपने आप में संदिग्ध है। इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करने के साथ ही उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के खराब परीक्षा परिणाम के लिए हरियाणा सरकार की शिक्षा नीति को दोषी ठहराया है।
डॉ. तंवर ने कहा कि कभी कैथल, कभी रेवाड़ी, कभी कादरपुर और कभी सिरसा में विद्यार्थियों द्वारा सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर करना यह साबित करता है कि प्रदेश में किस तरह की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करने की बात करती हो लेकिन जमीनी हकीकत इससे कहीं जुदा है। अस्पतालों में जहां पूरे चिकित्सक और दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं वहीं स्कूलों में न तो पर्याप्त स्टाफ है, न बैठने की व्यवस्था, न बिजली-पानी और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं हैं। हालात ये हैं कि बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को लिपिकीय कामों पर लगाया हुआ है। इतना ही नहीं सरकार के तुगलकी फरमानों के चलते भी स्कूलों में शिक्षा का माहौल रहने की बजाय सरकारी शिक्षकों द्वारा नौकरी बचाने जैसी बातें ज्यादा दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया करवाए तो वे हर क्षेत्र में सफलता के परचम गाड़ सकते हैं मगर हालात इसके विपरीत हैं। एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के बीच बेटियों को स्कूल अपग्रेड करवाने के लिए भूख हड़ताल करनी पड़ती है तो दूसरी तरफ कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनमें बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या नगण्य है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था के बावजूद जिन विद्यार्थियों ने मेरिट और प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे साधुवाद और बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम रहे सिरसा के विद्यार्थी युद्धवीर, उनके परिजनों और कड़ी मेहनत करवाने वाले शिक्षकों को भी अपनी ओर से बधाई दी। डॉ. तंवर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में हरियाणा को पूरे देश में अव्वल बनाया जाएगा। कांग्रेस हर जिले में यूनिवर्सिटी और मेडीकल कॉलेज बनाने की इस सरकार की घोषणाओं को पूरा करने का काम करेगी।

Related posts

औरतों की दिलेरी देख, दूम दबाकर भागे लूटेरे

कर्मचारियों के लिए हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने लिया बड़ा फैसला

अब आयेंगे अधिकारी आमजन के काबू