हिसार

आदमपुर : विजय लक्ष्मी कॉटन मिल से ग्वार चोरी, मामला दर्ज

आदमपुर (अग्रवाल)
खारा बरवाला रोड पर स्थित विजय लक्ष्मी कॉटन मिल से करीब 2 लाख रुपए का ग्वार स्टोक चोरी गया। मामले की सूचना आदमपुर थाने में दे दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर प​हुंची और घटनास्थल की जांच की।
जानकारी के मुताबिक, अनाज मंडी स्थित दुकान न. 19 मैसर्ज सावंरिया ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक कमल बंसल ने विजय लक्ष्मी कॉटन मिल का गोदाम किराये पर ले रखा है। इस गोदाम में करीब 700 कट्टे ग्वार के स्टॉक किए गए थे। 11 मई की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर करीब 80/90 कट्टे चुरा लिए। मामले की जानकारी अगले दिन सुबह कमल बंसल को मिल में रखे चौकीदार धोलु राम ने दी।
चोरी की सुचना मिलते ही कमल बंसल ने पूरा स्टॉक संभाला तो करीब 89/90 बैग गायब मिले। इस पर उन्होंने मामले की शिकायत आदमपुर थाने में दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने धारा 457/380 IPC के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश आरंभ कर दी।

Related posts

16 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर से 750 श्रद्धालु मुकाम के लिए रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम