फतेहाबाद,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार स्लम एरिया में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को फतेहाबाद के एसडीएम संजय बिश्रोई व रेडक्रॉस सचिव नरेश झांझड़ा ने सूखा अनाज वितरित किया। एसडीएम संजय बिश्रोई ने वहां पर रहने वाले नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छता बनाए रखे। लॉकडाउन के मद्देनजर अपनी गतिविधि सीमित रखे और अनावश्यक रूप से बाजार व शहरों में न घूमें। जिला प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करेगा। उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार गंभीर है और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर न निकलें और दूसरों के संपर्क में न आएं। एसडीएम ने नागरिकों से कहा कि वे समय-समय पर स्वच्छता के लिए साबुन व सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नागरिकों को साबुन, सेनेटाइजर व मास्क भी वितरित किए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल ने लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया और उन्हें हाथ साफ करने के तरीके बताएं।