फतेहाबाद

शर्मा जी ने माफी मांगी तो रेहड़ी संचालकों का हुआ गुस्सा शांत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मॉडल टाउन इलाके में रेहड़ी संचालकों को तंग करने वाले शर्मा जी को आज माफी मांग कर पीछा छुड़वाना पड़ा। मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है। रेहड़ी संचालकों का आरोप है कि नगर परिषद के सफाई दरोगा ईश्वर शर्मा उनको तंग करके मंथली मांगता है। पैसे न देने पर उनको यहां से हटा देता है और जुर्माना लगाने का रौब झाड़ता है। इससे परेशान होकर रेहड़ी संचालक लघु सचिवालय में एकत्रित हुए।
रेहड़ी संचालक उपायुक्त से मिलकर सफाई दरोगा ईश्वर शर्मा की शिकायत करने के बारे में विचार कर रहे थे, इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना ईश्वर शर्मा तक पहुंचा दी। मौके की नजाकत को भांपते हुए ईश्वर शर्मा तुरंत रेहड़ी संचालकों के बीच पहुंच गया और उनसे माफी मांगकर शांत किया। इतना ही नहीं ईश्वर शर्मा ने भविष्य में रेहड़ी संचालकों को तंग न करने का आश्वासन भी दिया।
चर्चाएं है कि इससे पहले भी ईश्वर शर्मा को विजीलेंस ने रिश्वत के आरोप में काबू किया था। लेकिन जुगाड़ व्यवस्था के चलते वह फिर से इसी पोस्ट पर तैनात हो गया। अब फिर रेहड़ी संचालकों से माफी मांगकर फिलहाल शर्मा जी ने अपने संकट के बादलों को दूर कर दिया है।

Related posts

अनिल विज के महकमें में भ्रष्ट्राचार की दस्तक, बिना विज्ञापन निकाले दी नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

30 लाख रुपये की 150 ग्राम हेरोईन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम के जनता दरबार में स्टाफ नर्स हुई सस्पेंड, कई अधिकारियों को होना पड़ा गुस्सा का शिकार