हिसार

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बांटे मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामान

लॉकडाऊन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करके साथ देने की अपील

हिसार।
निकटवर्ती गांव बनभोरी स्थित मां भ्रामरी देवी बनभोरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव, इसका फैलाव रोकने व लॉकडाऊन के चलते बिना जरूरी कार्य बाहर न जाने के लिए प्रेरित करते हुए ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ग्रामीणों को निशुल्क मास्क, सेनेटाइजर व डेटोल के साबुन वितरित किये। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को लॉकडाऊन के प्रति जागरूक भी किया।
सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि इस स्थिति में हम अपने घरों में रहकर खुद को, परिवार को व आम जनता को सुरक्षित रख सकते हैं। लॉकडाऊन का पालन करके ही हम इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं। उन्होंन कहा कि प्रशासन भी इस महामारी में जनता को राहत देने व सुरक्षित रखने के पूरे प्रयास कर रहा है। रोजमर्रा की वस्तुएं घरों तक पहुंचाने के प्रशासन के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि वे इस वितरण कार्य के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ट्रस्ट द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान सुरेन्द्र कौशिक के अलावा मुख्य रूप से शिवकुमार कौशिक, सत्यवीर कौशिक, राजेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्यामलाल कौशिक व रामनिवास कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी थे।

Related posts

विद्यार्थी देश का भविष्य, देश विद्यार्थियों से और विद्यार्थी देश से : राज्यपाल

हिसार में कोरोना ने ली वृद्ध की जान

स्वदेशी जागरण मंच का प्रांत सम्मेलन आयोजित