हिसार

लॉकडाउन के चलते, चारों धाम पार्क किया बंद

हिसार,
कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरा प्रदेश लॉकडाउन है वहीं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी अपने स्तर पर प्रयास रत है कि कही भी लोग एकत्रित न हो ताकि इस बीमारी का फैलाव न हो। इसी के चलते नगर निगम प्रशासन के आदेशाअनुसार पटेल नगर आठ मरला कालोनी स्थित चारों धाम पार्क के चारों गेट पिछले दिनों से, आगामी आदेशो तक बंद कर दिए गए हैं। चारों धाम पार्क समिति के प्रधान चन्द्रभान गांधी ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन व धारा 144 के चलते पार्क के सभी गेटों को बंद कर दिया है। इस के अलावा सभी गेटों के बाहर सूचना “सभी को सूचित किया जाता है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस की वजह से व अपने बचाव को लेकर आगामी आदेशों तक पार्क में आना वर्जित है। कृपया सहयोग करे” लगा दी है।उन्होंने कहा कि इस बीमारी को शीघ्रता से काबू में लाने के लिए हमे अपने घरों में ही रहना है, बहुत जरुरी कार्य हो तो बाहर आएं, अन्यथा अपने घरों में ही रहे। प्रशासन की ओर से किसी भी जरूरत के सामान की कमी नहीं आएगी। शहर की काफी समाजसेवी संस्थाए प्रशासन के साथ लगी हुई है ताकि किसी को कोई कठिनाई न हो।

Related posts

गांव आदमपुर में उठी अलग पंचायत की मांग, बड़ा गांव होने के कारण नहीं हो पाता समान रुप से विकास

गुरुद्वारा गोबिंद नगर में अखंड पाठ का भोग, शब्द कीर्तन 8 को

सरकारी स्कूल ने कर दिया कमाल, सबको पछाड़कर बन गया नंबर वन