हिसार

लॉकडाउन के चलते, चारों धाम पार्क किया बंद

हिसार,
कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरा प्रदेश लॉकडाउन है वहीं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी अपने स्तर पर प्रयास रत है कि कही भी लोग एकत्रित न हो ताकि इस बीमारी का फैलाव न हो। इसी के चलते नगर निगम प्रशासन के आदेशाअनुसार पटेल नगर आठ मरला कालोनी स्थित चारों धाम पार्क के चारों गेट पिछले दिनों से, आगामी आदेशो तक बंद कर दिए गए हैं। चारों धाम पार्क समिति के प्रधान चन्द्रभान गांधी ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन व धारा 144 के चलते पार्क के सभी गेटों को बंद कर दिया है। इस के अलावा सभी गेटों के बाहर सूचना “सभी को सूचित किया जाता है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस की वजह से व अपने बचाव को लेकर आगामी आदेशों तक पार्क में आना वर्जित है। कृपया सहयोग करे” लगा दी है।उन्होंने कहा कि इस बीमारी को शीघ्रता से काबू में लाने के लिए हमे अपने घरों में ही रहना है, बहुत जरुरी कार्य हो तो बाहर आएं, अन्यथा अपने घरों में ही रहे। प्रशासन की ओर से किसी भी जरूरत के सामान की कमी नहीं आएगी। शहर की काफी समाजसेवी संस्थाए प्रशासन के साथ लगी हुई है ताकि किसी को कोई कठिनाई न हो।

Related posts

मंगलवार को निजी अस्पतालों में नहीं होगी ओपीडी

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, 3 संक्रमित की हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुत्रवधू से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूर्व मंत्री के फूफा को पीट-पीटकर मार डाला

Jeewan Aadhar Editor Desk