हिसार

आदमपुर लॉकडाउन : वीरान सड़के..गलियों में पसरा सन्नाटा

अदमपुर (हैरी रिपोर्टर)
लॉकडाउन के दौरान आदमपुर की सड़के वीरान दिखाई दे रही है। काफी कम संख्या में लोग सुबह—शाम के समय ही आवश्यक सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर मेन बाजार, अनाज मंडी, लेडिज मार्केट, बोगा मंडी, लोहा मंडी, क्रांति चौक, हाई स्कूल रोड, भादरा रोड, दड़ौली रोड सहित पूरे शहर में सन्नाटा छाया हुआ है। गलियों में बच्चें तक दिखाई नहीं दे रहे हैं।

तहसीलदार अशोक छाबड़ा का कहना है लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को विशेष हिदायतें दी गई है। दुकान खोलने व बंद करने का समय सुनिश्चित कर दिया गया है। दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके चलते होम डिलीवरी को प्राथकिता दी जा रही है। प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक करने में लगा हुआ है। उन्होंने बताया गरीब लोगों को भोजन वितरित करने के लिए कुछ संस्थाओं को सशर्त अनुमति दी गई है।

वहीं थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन क्षेत्र में पूर्ण रुप से करवाया जा रहा है। पहले दिन कुछ लोग घरों से बाहर घूमने के लिए अवश्य आए थे लेकिन अब लोग जागरुक हो चुके हैं। बिना कारण कोई घूमता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से शहर अब तक बचा हुआ है आगे भी शहर को बचाने के लिए सभी मिलकर सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, छात्रों व गरीबों एक हो जाओ: किरमारा

18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मताधिकार से वंचित न रहें : जिला निर्वाचन अधिकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भिवानी रोहिला स्कूल में निकाली रैली