हिसार

राजली में पूर्ण लॉकडाउन, सभी रास्ते ब्लाक

हिसार,
जिले के गांव राजली में 24 तारीख से लॉकडाउन चल रहा है गांव के सभी रास्ते ब्लाक किए हुए हैं गांव एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों से हाथ जोड़कर अपील की जाती है कि आप घरों में रहे बाहर ना निकले,कोई बहुत ही जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले, अपना और अपनों का ध्यान रखें कोरोना एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो बहुत तेजी से फैल रहा है और एक बार गांव में घुस गया तो बहुत ही खतरनाक स्थिति हो जाएगी।
गांव राजली के नौजवान साथी दिन-रात, अपने-अपने नाकों पर पहरा दे रहे है हर नाके पर चार-चार लोग ड्यूटी दे रहे हैं सभी अपने चेहरे पर मास्क लगाएं और हाथों में ग्लाउज और सेनिटाइजर रखते हैं खुद का भी ध्यान रख रहे है और लोगों को भी जागरुक कर रहे हैं गांव कि सभी दुकानों के आगे शोसल डिस्टेंट के लिए गोलदायरे लगा रखे ताकि लोग कुछ बचाव हो सके ग्रामीणों का बहुत योगदान मिल रहा है गांव के सभी नौजवान काफी मेहनत कर रहे हैं।

Related posts

बाहरवीं के रिजल्ट ने फिर ली एक जान

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने न्यू ऋषि नगर के पार्क में त्रिवेणी लगाई

किसान ट्रेक्टर रैली निकालकर महाबीर स्टेडियम में मनाएंगे 26 जनवरी