हिसार

मजबूर मां ने कड़कती ठंड में नवजात शिशु को छोड़ा कूड़े के ढेर पर

हिसार (कुलश्रेष्ठ)
जिस तापमान को एक स्वस्थ व्यक्ति सहन नहीं कर सकता, उस तापमान को नवजात शिशु ने सहन किया और अब उस नवजात शिशु की हालत नाजुक बनी हुई है। शहर का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सैल्सियस आंका गया। इस तापमान में ऑटो मार्केट क्षेत्र में आज सुबह लोगों को कूड़े में ढेर में एक नवजात शिशु मिला। शिशु को सिविल अस्पताल की इमरजैंसी वार्ड मेें पहुंचाया गया, जहां से शिशु को फिलहाल नवजात शिशुओं की देखभाल वाले नीकू यूनिट में रखा गया है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

बाल रोग विशेषज्ञ की मानें तो शिशु का चंद घंटे पहले जन्म हुआ है। लड़के का जन्म समय से पहले है। प्री-मैच्योर होने के कारण और जन्म होते ही कड़कड़ाती सर्दी लगने से बच्चे को सांस लेने में बहुत अधिक परेशानी हो रही है। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए शिशु को पीजीआई रोहतक रेफर किया है। वहीं इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। ेजिस स्थान से यह नवजात शिशु मिला है, उस इलाके के आसपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का पटाक्षेप करने के लिए जुट गई है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल में पत्रकार बने .. 72 हजार रुपए से 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज व अन्य सुविधाएं ले..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

चिकित्सकों की मानें तो नवजात शिशु का जन्म करीबन सात महीने के दौरान ही हो गया है। सामान्यत: गर्भ में पल रहा बच्चा नौंवे महीने में प्रवेश के बाद ही मैच्योर माना जाता है। इस नवजात शिशु का जन्म सातवें महीने मेें ही होने के कारण इसका वजन सामान्य ेे कम है और सांस लेने में तकलीफ के चलते हालत नाजुक है। चिकित्सकों की मानें तो नवजात शिशु का वजन 1 किलो 300 ग्राम है।
ज्ञात रहे कि शहर में पिछले एक वर्ष के दौरान अलग-अलग स्थानों पर नवजात शिशु मिले हैं। कई स्थानों पर भ्रूण भी मिले हैं, मगर हैरत की बात हैै कि प्रशासन ऐसे अभिभावकों को नहीं तलाश पाया है जो इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो बीती रात का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सैल्यिस आंका गया, जोकि सामान्य तापमान से करीबन 2 डिग्री सैल्सियस कम है। वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस हैे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतराल काफी ज्यादा होने के कारण सूर्योदय के बाद ठंड का असर कम हो रहा है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 3 जनवरी के बाद आसमान में कोहरा छा सकता है। इससे पूर्व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सैल्सियस के आसपास ही रहने की उम्मीद है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सदलपुर गांव में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

सरकार हठधर्मिता छोड़ सफाई कर्मचारियों से करे बात—प्रो.सम्पत सिंह

शनिवार—रविवार को गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में लगेगी मार्केट : निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk