हिसार

नागरिक अस्पताल में जारी रहा आशा वर्कर यूनियन का धरना, की नारेबाजी

हिसार,
यहां के नागरिक अस्पताल में सीटू से संबंधित आशा वर्कर यूनियन का धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कृष्णा आजाद नगर ने की जबकि संचालन नीता व मीना ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला सह सचिव विरेेंद्र दुर्जनपुर ने बताया कि करोना महामारी में अनेक फैक्ट्रियों में भारी छंटनी कर दी गई है लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं, आने वाले दिनों में हालात और भी बदतर होने वाली है। लोगों को करोना जैसी महामारी के बीच आर्थिक सहायता आर्थिक पैकेज देने चाहिए ताकि देश की अर्थव्यवस्था सुचारु रुप से चल सके परंतु केन्द्र व हरियाणा सरकार चुप्पी मारे हुए हैं और सार्वजनिक संस्थानों को बेचने की स्पीड को तेज किए हुए है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले 3 सालों में देश की अर्थव्यवस्था डूबने के कगार पर पहुंच जाएगी जिससे देश कई वर्ष पीछे चला जाएगा। जब सारे सरकारी महकमे बिक जाएंगे तो सबसे पहले स्कीम वर्करों पर नौकरी का संकट बनेगा। इसलिए सभी आशा वर्करों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई तेज करनी चाहिए। धरने को कृष्णा, मीना, नीता, कृष्णा तेलनवाली, मोनिका, ममता व मंजू आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

लॉकडाऊन के दौरान रोडवेज बसों को पूर्ण रुप से बंद किया जाए : श्योकंद

जब जिंदगी और मौत में संघर्ष हो तो पता चलता है एक यूनिट रक्त का महत्व

Jeewan Aadhar Editor Desk

निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लैंटर का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk