हिसार

जरुरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी ट्रस्ट

हिसार,
कोरोना वायरस के चलते सबसे अधिक परेशानी गरीब मजदूरों व झुग्गी झोपड़ी वालों को हो रही है जिनके कामधंधे रुक जाने से उनके सामने दो वक्त के खाने तक की परेशनी खड़ी हो गई है। उनकी इसी परेशानी को समझते हुए सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी ट्रस्ट ने उन लोगों तक खाना पहुंचाना का निर्णय लिया। ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि तीन दिन से लगातार ट्रस्ट की ओर से 1000 से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सैक्टर-14 के पीछे झुग्गियों में तथा अन्य स्थानों पर जहां भी लोगों की भोजन की जरूरत है उन्हें भोजन तैयार करवाकर पैकेट्स में भी भेजा रहा है। इस कार्य में ट्रस्ट के सभी सदस्य व अन्य समाजसेवी लोग पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। संजय चौहान ने बताया कि खाने की पैकिंग के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है।
संजय चौहान ने कहा कि लोकडाऊन के मुश्किल दौर में सबसे अधिक गरीब मजदूरों जो कि बाहर के प्रदेशों से यहां आए हैं, उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए हैं ऐसे में हमें उनकी सहायता करनी चाहिए। ट्रस्ट की ओर से ऐसे लोगों के खाने के लिए तीन दिन से सेवाएं जारी हैं और आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई संस्था या सामाजिक कार्यकर्ता इसमें अपना सहयोग करना चाहते हैं तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना की जंग जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों के खाना बनाने व उन तक पहुंचाने में संदीप गेरा, रोशन जालंधरा, राजिंद्र कामिया, ओम वर्मा, गोपाल, सोनम खन्ना, प्रेम शर्मा, मीना, फली देवी, शीला, सुनीता, विद्या देवी व लक्ष्मी आदि पूरा सहयोग दे रहे हैं।

Related posts

आदमपुर में बुधवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ

सरकार एसआईटी गठित करके खरीद अधिकारियों की करवाये जांच-बजरंग दास गर्ग

मतदाताओं के लिए विशेष कैम्प 23 व 24 को

Jeewan Aadhar Editor Desk