आदमपुर,
आदमपुर में पिछले कुछ समय से अवैध तेल का कारोबार बढ़ता जा रहा है। जब से यहां पर विदेशी तेल का आना शुरु हुआ है, तब से अवैध रुप से तेल बेचने का कारोबार भी बढ़ गया है। इसी कड़ी में एबीवीटी टीम ने दो गाड़ियों में हजारों लीटर अवैध तेल सहित दो चालकों को काबू किया है। आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गाड़ी चालक प्रदीप व सतीश के खिलाफ इ.सी. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एबीवीटी स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार को वीरवार रात्रि करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि आदमपुर से भादरा रोड पर अवैध तेल गाड़ियों के माध्यम से ड्रमों में भरकर ले जाया जा रहा है। उन्होंने इस बात की सूचना एसआइ महेंद्र सिंह को दी।
सूचना मिलने पर एसआइ महेन्द्र सिंह से सम्पर्क कर राज होटल के पास दो गाड़ियों को रुकवाया। एक गाड़ी आइशर व दूसरी पिकअप गाड़ी थी। पुलिस ने आइशर गाड़ी के चालक प्रदीप को काबू कर गाड़ी में देखा तो 220-220 लीटर के 20 ड्रम व पिकअप गाड़ी के चालक सतीश को काबू कर जांच की तो गाड़ी में 220-220 लीटर के 11 ड्रम व ड्रमी में 120 लीटर तेल पाया गया।
रात्रि के समय पुलिस दोनों गाड़ी को आदमपुर थाने में ले आई। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बीपीसीएल के सेल्स अधिकारी हिम्मत सिंह व खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रमेश कुमार की मौजूदगी में दोनों गाड़ियों से सैंपल लिए गए। आइशर गाड़ी में 4,400 लीटर व पिकअप गाड़ी में 2,540 लीटर तेल पाया गया। पुलिस ने दोनों चालकों से तेल ले जाने के बारें में दस्तावेजों की मांग की लेकिन वे दोनों तेल ले जाने के बारें में कोई मंजूरशुदा लाइसेंस नहीं दिखा सके।
पुलिस ने दोनों चालक प्रदीप व सतीश के खिलाफ इसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस दोनों चालकों को शनिवार हिसार अदालत में पेश करेगी।