हिसार

समाजसेवी जीवन सिंह खांडेवाला ने खांडा गांव में 700 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई

हिसार,
मार्केट कमेटी नारनौंद के पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी जीवन सिंह खांडेवाला ने मंगलवार को खांडा गांव में पहुंचकर 700 के करीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल, दाल, रिफाइंड , सुरक्षा के लिए 1000 मास्क वितरित किए। समाजसेवी के साथ उनके वॉलिंटियर विकास सांगा ने बताया कि समाजसेवी जीवन सिंह खांडेवाला ने मंगलवार को खांडा गांव पहुंच कर संकट की इस घड़ी में बेसहारा लोगों की मदद की। जिनको खाने-पीने अन्य जरूरी सामानों की आवश्यकता है, ताकि किसी जरूरतमंद को संकट की इस घड़ी में भूखा ना रहना पड़े। श्री खांडेवाला ने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए घरों में ही रहने की सलाह दी तथा जरूरतमंदों को विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ खड़े हैं! उनकी हर तरह से मदद करेंगे! इस दौरान गांव के लाभ सिंधु, लीला सिंधु, सोनी धानक,अमित, सिंधु, मोटू सिंधु, सत्तू सिंधु, सोनी, सहित अन्य वालिंटियर मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यालय आदेशों के तहत लिया जाए सीनियर व जूनियर कर्मचारियों से काम : यूनियन

वृद्धजनों के अनुभवों से फायदा उठाएं नागरिक : डा. सैनी

आॅटो दुष्कर्म मामले के बाद पुलिस का विशेष अभियान, कई आॅटो चालकों का काटा चालान