हिसार

“नो योअर एचबी ” अभियान के तहत सेक्टर 16-17 में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने हिम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हिसार,
“नो योअर एचबी” अभियान के तहत रविवार को सेक्टर 16-17 में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित थी। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान महिलाओं व बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की गई। जिन महिलाओं व बच्चों में हीमोग्लोबिन स्तर काम पाया गया उन्हें एक महीने के लिए आयरन और फोलिक एसिड की नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इस दौरान 8 महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से ऊपर पाया गया, जिन्हें उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने “हिम वैन” को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन नगर-निगम एरिया में महिलाओं व बच्चों में हीमोग्लोबिन स्तर को जांचने के लिए चलाई गई हैं। इस वैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेंगी।
इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण से महिलाओं व बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता और आगे चलकर उन्हें कई अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि खानपान की आदतों में सुधार करके इस बीमारी से बचा जा सकता है। एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत आगामी एक माह तक विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को एनीमिया से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। इस अवसर पर सीएमओ डॉ रत्ना भारती, जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, पीओआइसीडीएस अनीता दलाल व सीएमजीजीए सौम्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना महामारी से लडऩे के लिए रोडवेज कर्मचारी देंगे अपना एक दिन का वेतन : तालमेल कमेटी

आदमपुर : शिक्षामंत्री के सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट की अपील, स्वास्थ्य विभाग टीम लगी खोजबीन में

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोविड-19 : जिला में बढ़ाई जाएगी सैंपलिंग, उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली