हिसार

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश

डीसी ने अपील जारी करके मांगा जनता से सहयोग

हिसार,
जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी करते हुए गांवों के बाहरी व भीतरी संपर्क को न्यूनतम करने को कहा है।
जिलाधीश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोराना वायरस-19 नामक महामारी की रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य सहित संपूर्ण भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके दृष्टिगत किसी भी व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों को छोड?र घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है, क्योंकि एक-दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से इस बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3 (1) के अधीन प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अनुपालना करवाने की जिम्मेदारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, उप तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय की होगी। सभी थाना प्रबंधक भी इस मामले में संबंधित नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व ग्राम पंचायतों से संपर्क बनाए रखेंगे। जिलाधीश ने बताया कि इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ दा पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन एंड पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 9 व 11 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश लॉकडाउन की अवधि तक लागू रहेंगे।
डीसी ने मांगा जनता से सहयोग, अपना मार्च का वेतन राहत कोष में दिया
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध में जीत प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए कोरोना राहत कोष में सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन से आह्वान किया है। उन्होंने स्वयं भी अपना मार्च माह का वेतन राहत कोष में दान किया है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को रोकने से फैलने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इसके लिए कोरोना रिलीफ फंड की स्थापना की है। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी इस कोष में 5 लाख रुपये की सहायता दी है। इस फंड में आने वाली रकम से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए उपकरण व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि आज मानवता पर छाए संकट की इस घड़ी में हम सबका दायित्व है कि हम देश और समाज के साथ खड़े हों। इसी सोच के साथ उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अपना मार्च माह का वेतन कोरोना राहत कोष में दान किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपनी सामथ्र्य के अनुसार राहत कोष में योगदान देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से भी स्वेच्छा से इस कोष में योगदान देने का आह्वान किया है।

Related posts

टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत: डूडी

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो चुनाव के लिए राजपाल नैन व राजबीर दूहन ने भरा प्रधान पद के लिए नामांकन

जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन