हिसार

सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट, जय भीम आर्मी ट्रस्ट व शिव सेवा मंडल ट्रस्ट ने मिलकर हजारों जरूरतमंदों तक पहुंचाया खाना

हिसार,
कोरोन महामारी के चलते पैदा हुए हालात से जूझ रहे हजारों गरीब झुग्गी, झोपड़ी वासियों तक सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट, जय भीम आर्मी ट्रस्ट व शिव सेवा मंडल (अमरनाथ वाले) ने खाना पहुंचाया। ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार ट्रस्ट का यह सामाजिक कार्यक्रम जारी है जिसके तहत रोजाना लगभग 2 हजार जरूरतमंद लोगों तक खाना भिजवाया जा रहा है। चौहान ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा विशेष तौर पर सैक्टर-14 के पीछे झुग्गियों में रहने वाले हजारों लोगों को नियमित रूप से खाना दिया जा रहा है। इसमें संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ-साथ अन्य समाजसेवी लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं। बुधवार को शिव सेवा मंडल ने भी इस सेवा कार्य में अपना सहयोग दिया। चौहान ने बताया कि इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां कहीं भी भोजन की जरूरत होती है वहां खाना पहुंचाया जा रहा है। उनके पास जहां से भी खाने के लिए कॉल्स आती हैं वहां खाना पहुंचा दिया जाता है। ट्रस्ट द्वारा लोगों द्वारा घरों से बाहर नहीं निकलने व मार्केट पूरी तरह से बंद होने के चलते भूखों मर रहे कुत्तों को भी बिस्किट आदि खिलाए जा रहे हैं। संजय चौहान ने कहा कि हालांकि यह समय घर पर रहकर इस महामारी से लडऩे का है लेकिन पूरी सावधानी बरतते हुए हम अपना सामाजिक धर्म भी निभा रहे हैं। संजय चौहान ने बताया कि इस सेवा कार्य में शिव सेवा मंडल की ओर से प्रधान विजय खंडेलवाल, टिंकू सैनी के अलावा रवि, प्रवीन, मोनू बिडलान, सिमरन खत्री, सोनम खन्ना, संदीप गेरा, विक्की राजपूत, प्रवीन प्रजापति आदि ने बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

Related posts

श्री राधेकृष्ण बड़ा मन्दिर में मासिक अमावस्या भण्डारे का वितरण किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बरसात से फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार का विशेष गिरदावरी करवाने का निर्णय सराहनीय : पवन जैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

25 जनवरी 2018 को ​हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम