हिसार

कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आया गंगवा का कुम्हार समाज

पीएम केयर्स फंड-समाज के विभिन्न वर्ग आगे आकर करें मदद : मुकनाराम धत्तरवाल

हिसार।
देश में संकट की घड़ी में कोरोना के खिलाफ जंग में गंगवा गांव का कुम्हार समाज भी कहीं पीछे नहीं रहा। इस जंग में कुम्हार समाज के बुजुर्ग भी आगे आए हैं। पीएम-केयर्स फंड में उद्योगपतियों द्वारा दान में दी गई बड़ी रकम के बाद अब गंगवा के कुम्हार समाज के बुजुर्गों ने अपनी एक महीने की वृद्धावस्था पेंशन को प्रधानमंत्री के खाते में डिजिटली ट्रांसफर करके समाज के सामने एक मिशाल कायम की है। सोशल डिस्टनसिंग रखते हुए कुम्हार धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस (कोविड 19) के लिए पीएम केयर फंड में 7100 रुपये की यह राशि दी गई है। पेंशन दान देने वालों में सोहन लाल पुत्र रामरख धत्तरवाल, मल्ला राम पुत्र शंकर लाल, कमला धर्मपत्नी छबील दास, बिमला धर्मपत्नी नौकराम, रामधन पुत्र कुरड़ा राम व शकुंतला धर्मपत्नी जगदीश शामिल हैं।
इस अवसर पर कुम्हार सभा ग्राम गंगवा के प्रधान मुकना राम धत्तरवाल ने बुजुर्गों द्वारा पीएम केयर फंड में एक महीने की पेंशन देने की पहल की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर आज मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति मदद करना चाहता है वो सिर्फ अपनी गली – मोहल्ले में गरीब आदमी को भोजन करवाए, एन-95 मास्क बटवाए। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया सह-प्रभारी संदीप गंगवा ने दी। इस अवसर पर सुभाष धत्तरवाल, राजेंद्र धत्तरवाल, मल्ला राम, सुभाष उर्फ कल्लू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा में 1 मार्च से दूध 100 रुपए लीटर बिकेगा, खाप पंचायतों ने किया फैंसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले के चारों टोलों को तीन दिनों तक फ्री रखेंगे किसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार का चुनाव 10 जुलाई को