हिसार,
सामाजिक संस्था सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए देश के नाम संदेश को समय के मुताबिक सार्थक बताते हुए कहा है कि देश के 130 करोड़ नागरिकों में व्याप्त डर, तनाव व अनिश्चितता को एक परिवार के मुखिया की भांति पहचान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भावपूर्ण भरा संदेश देकर प्रत्येक नागरिक को भारी सबल देने का काम किया है। जिस प्रकार परिवार में मुखिया होने पर परिवार के सभी सदस्य निश्चित हो कर रहते हैं वो काम आज इतने बड़े संकट के समय में प्रधानमंत्री ने पूरी गम्भीरतापूर्वक संदेश दे कर देश के सभी परिवारों के मुखिया बन कर सिद्ध कर दिया है कि हम सब सभी प्रकार की निश्चितता के साथ अपने घरों में रहें।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बखूबी पहचान कर कि अधिकतर नागरिक तनावग्रस्त हैं उन्होंने सबसे बड़ी ताकत मनोबल के लिए 9 बजे, 9 मिनट का एक महान मंत्र दिया है। गत 22 मार्च की तरह 5 अप्रैल को जब यह साबित होगा कि सम्पूर्ण भारत एक परिवार है उससे एक एक नागरिक को नई ऊर्जा मिलेगी, जागरूकता व सकारात्मकता बढ़ेगी और भारी मनोबल मिलेगा जिसके बल पर हम कोरोनावायरस को हराने में अवश्य कामयाब होंगे।