निगम की शहर भर में घूमने वाली 54 टिप्पर गाडिय़ों पर लगे फ्लेक्स देंगे लॉकडाउन में आमजन की मदद के लिए बनाई गई हेल्पलाइंस की जानकारी
निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर ने हरी झंडी दिखाकर किया गाडिय़ों को रवाना
हिसार,
दिनभर शहर के विभिन्न वार्डों में घूमने वाली नगर निगम की 54 टिप्पर गाडिय़ां लॉकडाउन के दौरान आमजन को जागरूक करने का माध्यम बनेंगी। इन गाडिय़ों पर लगे फ्लेक्स से आमजन को उन हेल्पलाइंस के टेलीफोन व मोबाइल नंबरों की जानकारी मिलेगी जिनकी लॉकडाउन के दौरान आमजन को मदद के लिए जरूरत पड़ती है।
यह बात नगर निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर ने आज नगर निगम कार्यालय से जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के काफिले को हरी झंडी दिखाते हुए कही। इन वाहनों द्वारा शहर के प्रत्येक घर तक पंफ्लेट्स भी भिजवाए जा रहे हैं जिनमें जिला में लॉकडाउन के दौरान चलाई जा रही हेल्पलाइंस के सभी नंबर प्रकाशित किए गए हैं। इस प्रकार का जागरूकता अभियान जिला प्रशासन व जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। कल से जिला के अन्य शहरी स्थानीय निकायों में भी इस प्रकार का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लॉकडाउन की बंदिशों के कारण किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से पके हुए भोजन के प्रतिदिन लगभग 20 हजार पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। इस कार्य में निगम के मेयर गौतम सरदाना दिन-रात मेहनत व भागदौड़ कर रहे हैं जिससे नगर निगम के सभी कर्मचारियों में विशेष जोश बना हुआ है। सभी वार्ड पार्षदों का भी इस कार्य में भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मदद करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि हम जल्द ही इस संकट से निपटने में कामयाब होंगे।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने निगम आयुक्त डॉ. आभीर को अवगत करवाया कि लॉकडाउन के दौरान आमजन को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस कार्ययोजना बनाते हुए जो हेल्पलाइंस जारी की हैं वे नागरिकों की मदद करने में कारगर साबित होंगी। इन हेल्पलाइंस की जानकारी तथा कोरोना बीमारी से बचाव के उपायों से आमजन को अवगत करवाने के लिए जिला प्रशासन की 15 गाडिय़ों के माध्यम पिछले एक सप्ताह से जिला भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लाखों की संख्या में पंफ्लेट्स व फ्लेक्स निगम व प्रशासन की गाडिय़ों तथा अखबारों इत्यादि के माध्यम से आमजन के बीच वितरित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमजन खाद्य पदार्थों व दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुओं तथा विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष के 01662-231137, जिला कॉल सेंटर के 1950 तथा एनजीओ हेल्पलाइन के 01662-225097 व मोबाइल नंबर 98120-27770 पर संपर्क कर सकता है। इसी प्रकार सभी प्रकार की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं हेतु 01662-278113, 108 व मोबाइल नंबर 70278-30252 और कानून-व्यवस्था तथा पुलिस को जरूरी सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष में 100, 01662-237150, मोबाइल नंबर 88140-57100 व 88140-58100 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ. प्रदीप हुड्डïा, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, अधीक्षक अभियंता रामजीलाल, कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एमई संदीप बेनीवाल व नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रधान प्रवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।