हिसार

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने शहर के कई क्षेत्रों में बांटा जरूरतमंदों को राशन

स्थिति सामान्य होने तक ट्रस्ट के सेवा कार्य रहेंगे लगातार जारी : कौशिक

हिसार,
कोरोना महामारी के बीच देेशभर में चल रहे लॉकडाऊन के चलते मां भ्रामरी देवी शक्तिपीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के सेवा कार्य लगातार जारी है। इसी के चलते ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शहर के ऋषि नगर, कैमरी रोड, आर्यनगर, मिलगेट व बरवाला क्षेत्रों के 250 जरूरतमंदों को 10 दिन का राशन उपलब्ध करवाया।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण कामकाज ठप हो जाने से जरूरतमंदों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा गया है। ऐसे में ट्रस्ट ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं और ट्रस्ट का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों आटा, दाल, चावल, तेल व मसाले आदि सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे लॉकडाऊन के बीच ट्रस्ट के पदाधिकारी न केवल हिसार जिला बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी सेवा कार्य कर रहे हैं। ट्रस्ट का मानना है कि लॉकडाऊन के कारण आम जन के अलावा दिहाड़ीदार मजदूर ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। श्री कौशिक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में लोगों की सेवा के लिए संस्था तैयार रहेगी। इससे पहले संस्था के ट्रस्टी जींद, पानीपत, कैथल व पंचकूला में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की वह इस महामारी की रोकथाम में सरकार एवं जिला प्रशासन सहयोग दें और अपने घरों में ही रहें ताकि इस महामारी पर अतिशीघ्र काबू पाया जा सके। श्री कौशिक के अनुसार जरूरतमंदों को 10 दिन का राशन उपलब्ध करवाते समय मुख्य रूप से बनभौरी मठ अध्यक्ष श्यामलाल कौशिक, महासचिव शिवकुमार कौशिक, सचिव सुरेश कौशिक सहित धाम के समस्त सेवादार उपस्थित थे।

Related posts

संजीवनी अस्पताल से हटाए कर्मचारियों को 37 नई भर्तियों पर लेने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सब्जी मंडी नहीं होगी बंद, अफवाह से बचें : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जागरण 25 नवम्बर को व सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 मार्च को : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk