हिसार

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट ने डिप्टी स्पीकर की देखरेख में बांटा जरूरतमंदों को राशन

गंगवा ने की ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा, ट्रस्ट ने किया स्थिति सामान्य होने तक सेवा का ऐलान

हिसार,
निकटवर्ती गांव बनभोरी स्थित मां भ्रामरी देवी बनभोरी धाम ट्रस्ट की ओर से रविवार को आजाद नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में 400 जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल, चीनी, मसाले, तेल व अन्य राशन वितरित किया गया। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की देखरेख में राशन वितरित करते हुए ट्रस्ट पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी आपदा की घड़ी में हमें एक-दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। बनभौरी ट्रस्ट व अन्य समाजसेवी संस्थाएं आज जरूरतमंदों की सेवा व सहायता कर रही है जो सराहनीय है। इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक उनकी यह मुहिम जारी रहेगी। अब तक उनके ट्रस्ट की ओर से 7700 जरूरतमंदों को 10 दिन का राशन प्रदान किया जा चुका है ताकि कोई भूखा न रहे। ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ अपना योगदान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हम अपने घरों में रहकर खुद को, परिवार को व आम जनता को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन इस महामारी में जनता को राहत देने व सुरक्षित रखने के पूरे प्रयास कर रहा है। रोजमर्रा की वस्तुएं घरों तक पहुंचाने के प्रशासन के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि उनका ट्रस्ट भी सहायता पहुंचाने के इस कार्य में जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इस दौरान सुरेन्द्र कौशिक के अलावा नगर निगम पार्षद पिंकी शर्मा, भगवान परशुराम जनसेवा समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा, सुरेश भारद्वाज, मोहन शर्मा, सुशील कौशिक मंगली, तरूण शर्मा, सुनील खटक शिवकुमार कौशिक, सत्यवीर कौशिक, राजेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्यामलाल कौशिक व रामनिवास कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी थे।

Related posts

बॉलीवुड की जगह हरियाणा पर होगा अब मेरा फोकस : यशपाल शर्मा

आदमपुर के अस्पताल से पांच बच्चों सहित 30 कोरोना संदिग्ध के लिए सैंपल

Jeewan Aadhar Editor Desk

तलवंडी राणा के लिए सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग पर अड़े ग्रामीण, धरना जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk