हिसार,
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु ने इलाके की जनता से अपील की है कि वह ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकले। कोरोना के खिलाफ चल रहे लॉकडाउन को सफल बनाकर जनता सरकार का साथ दें।
चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू रविवार सुबह 6:30 बजे नई सब्जी मंडी में पहुंचे। सब्जी मंडी गेट पर रामकुमार लोहान सचिव, मार्केट कमेटी स्टाफ सहित मौके पर तैनात थे। मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सब्जी मंडी के प्रधान ओमप्रकाश रहेजा व भारत विकास परिषद बरवाला की टीम ओम प्रकाश मनचंदा के नेतृत्व में लगी हुई थी जो कि लोगों में डिस्टेंसिंग करवा रहे थे। चेयरमैन ने सभी व्यवस्थाओं शौचालय, पानी, सैनिटाइजिंग तथा मास्क आदि की व्यवस्था देख कर मार्केट कमेटी स्टाफ, भारत विकास परिषद, व सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा किये गये कामों की सराहना करते हुए कहा कि आज सभी लोग ऐहतिहात बरत रहें हैं। उन्होँने किसानों व व्यापारियों से आह्वान किया कि आप जरुरत पर ही बाहर निकले और अपने आप को ज्यादा से ज्यादा घरों में रखें। आज लॉकडाउन का 12वां दिन है जिसमें अब तक सभी ने पूर्ण रूप से सहयोग किया है बरवाला के क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कर्मी, सामाजिक संस्थाएं, पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी व इससे जुड़ा हुआ पूरा प्रशासन तन मन से लगा हुआ है। इस मौके पर उनके साथ सुनील कुमार सहायक सचिव, ओम प्रकाश रहेजा, भारत भुषण पाहवा, सतबीर नेहरा, संजय मेहता, अनिल संदूजा, मास्टर जिले सिंह, राजेन्द्र मोर्य, संजीव भाटिया, विपिन सरदाना आदि मौजूद थे।