हिसार

अन्न, राशन का संग्रह व वितरण कर रहे आदमपुर के युवा

आदमपुर,
कोरोना महामारी के संकट और लॉकडाउन के चलते दैनिक दिहाड़ीदार और मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए हैं। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र की कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सुबह और शाम भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आसपास के गांव के युवा घरों से जा जाकर गेहूं आदि खाद्य सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं और इन्हें इन भंडारों तक वह जरूरतमंद परिवारों तक दाल, चीनी, आटा, नमक, मिर्च, हल्दी, जीरा, तेल, साबुन, चाय आदि सामान पहुंचा रहे हैं। इस मुहिम में लगे आदमपुर के युवा नरषोतम मेजर, प्रेम पृथ्वी खिचड़, सुंदर सिंह खिचड़, विनोद भादू, ओमविष्णु बेनीवाल, विकास काकड़, विक्रम ज्याणी, सुनील ज्याणी, सुभाष सिंवर, भगतसिंह सिंवर, विनोद सेन, बुलसिंह राहड़, प्रदीप राहड़, वीर सिंह राहड़, महेंद्र गोदारा आदि ने बताया की लोग इस संकट के समय जरूरतमंद लोगों व इनके लिए भोजन की व्यवस्था कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद करने के लिए बहुत उत्सुक है और स्वयं आकर दान दे रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि संकट के समय सभी जरूरतमंदों की मदद की जाए।

Related posts

आदमपुर : कम्प्यूटर व कोचिंग सैंटर खोलने पर थमाए नोटिस

राजस्थान के धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और मेलों में भाग लेने वालों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना जरूरी : उपायुक्त

दुकानदारों के हितों के लिये कार्य करेंगे : सतीश मेहता