फतेहाबाद

एपीएल राशनकार्ड के सभी गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री दी जाये : रेखा शाक्य

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने सरकार से मांग की है कि एपीएल राशनकार्ड के सभी गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है लेकिन ऐसे बहुत से परिवार है जिनके राशन कार्ड एपीएल और वे बहुत गरीब परिवार है, ऐसे समय में वो राशन का प्रबंध करने में अति असमर्थ हैं।
एक बयान में रेखा शाक्य ने सरकार से मांग की कि जो व्यक्ति केवल मजदूरी पर निर्भर है, जो ताजा कमाकर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते थे जिनके राशनकार्ड एपीएल है लेकिन गरीब है उनको भी फ्री में खाद्य सामग्री दी जाये। उन्होंने कहा कि केरल सरकार खाने की सभी वस्तुएं फ्री में मुहैया करवा रही है, लेकिन हरियाणा में अभी मात्र गेहूं दी जा रही है। बहुत से गरीबों के पास एपीएल कार्ड हैं जिस कारण उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। रेखा शाक्य ने कहा कि ऐसे एपीएल परिवारो की सरकार तुरंत प्रभाव से सहायता करें ताकि इस कोरोना बीमारी में इन परिवारों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरपंचों ब पार्षदों की ड्यूटी लगाई जाये और गरीब एपीएल परिवारों को राशन व अन्य खाद्य सामग्री दी जाये।

Related posts

अपहरण करके नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, आरोपी पुलिस हिरासत में

बिजली निगम की लापरवाही से किसानों की फसल जली, फायर बिग्रेड समय पर न पहुंचे 15 एकड़ में गेहूं बनी राख

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बुजुर्ग सावधानी बरतें : महानिदेशक राजीव रंजन