गांव में ठीकरी पहरा देने वाले युवाओं के लिए वाट्सएप ग्रुप बना मजबूत हथियार
हिसार,
कोरोना वायरस कोविड-19 के कहर से आम जनता को बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन जहां पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, वहीं ग्राम पंचायत भी अपने स्तर पर जागरूकता व सुरक्षा को लेकर कोई ढील नही छोड़ रही। आर्यनगर के सरपंच जगदीश इन्दल ने ग्रामीणों व युवाओं के सहयोग से पहले भी गांव को सेनेटाइजेशन कर दिया था वहीं अब फिर पूरे गांव में दुबारा फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव करवाया है। गांव में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कर गलियों मोहल्लों को सेनेटाइज करवाया गया है ताकि कोरोना के साथ मक्खी-मच्छर से जनित होने वाली बीमारियों से गांव को बचाया जा सके। सरपंच जगदीश इन्दल ने कहा कि पूरा गांव उसका घर है तथा प्रत्येक घरवासी की सुरक्षा मेरा पहला दायित्व है। गांव के सभी ग्रामीण व युवा कोरोना कोविड-19 के खिलाफ सरकार की मुहिम में दिन-रात लगे हुए है। युवाओं ने बाकायदा सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ‘कोविड-19,ठीकरी पहरा गांव आर्यनगर’ के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गांव के सभी नाके कई दिनों से बंद कर ठीकरी पहरा शुरू कर रखा है। तथा ग्रुप के माध्यम से गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति व वाहन पर दिन-रात कड़ी नजर रखी जा रही है। सरपँच इन्दल ने बताया कि ग्रामीण फिजिकल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखकर लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे है।