हिसार

अग्रोहा धाम में निर्माण व विकास कार्य जारी : बजरंग गर्ग

अग्रोहा,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम के विकास कार्य व निमार्ण कार्यो पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम में 111 व्यक्ति कोरंटाइन के ठहरे हुए है। अग्रोहा धाम में सैनिटाइजर करवाकर सोशल डिस्टेंस के हिसाब से सरकार के आदेशानुसार रह रहे है। अग्रोहा धाम में ठहरे हुए कोरंटाइन व्यक्तियों को चाय, नास्ता, खाना, फल, बिस्कुट, दूध के साथ-साथ साबुन, टूथपेस्ट, तेल आदि सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में विकास व निर्माण कार्य जारी है और साफ-सफाई व रखरखाव का कार्य निरंतर जारी है। अग्रोहा धाम की टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में सेवा कार्य जार है। देश की हर राज्य की इकाईयों द्वारा जरूरतमंदों की मदद संस्था द्वारा की जा रही है। यहां तक की प्रवासी मजदूरों को धाम की टीम द्वारा रोजगार दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस बैठक में अग्रोहा धाम के महासचिव कृष्ण खारिया, मनेजर संदीप कुमार, सदस्य निरजन गोयल, धीरज कुमार, कोष्याध्यक्ष देवकी नन्द अग्रवाल, मुकेश जैन, हरीस कुमार, चुडिया राम गोयल, ब्रहमानन्द गोयल, सुभाष गोयल, राम निवास गर्ग आदि प्रतिनिधी मौजूद थे।

Related posts

हिसार में कोरोना संक्रमण के 527 नए मामले आए सामने

वर्तमान में ई-बुक्स शिक्षा व अनुसंधान में निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

इंडियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस में प्राध्यापक राकेश शर्मा के शोध पत्र को मिली सराहना

Jeewan Aadhar Editor Desk