चंडीगढ़,
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया हुआ है। अब लॉक डाउन की अवधि खत्म होने के नजदीक है, ऐसे में सभी ये जानना चाहते हैं कि क्या 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटा लिया जाएगा या फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इसे बढ़ाने का फैसला लेगी। इन हालातों के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है।
If the lockdown will be lifted after April 14, it will be done in phases. We will follow Central Govt directives regarding the lockdown. As the disease is increasing day by day, we can't say anything now on ending or continuing lockdown: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/Bm9120Tfnf
— ANI (@ANI) April 7, 2020
उन्होंने कहा है कि अगर लॉकडाउन 14 अप्रैल को हटाया गया तो इसे चरणबद्ध तरीके में हटाया जाएगा। हम लॉकडाउन हटाने को लेकर केंद्र सरकार के दिशा निर्देश का पालन करेंगे। जिस तरह से ये बीमारी हर रोज अपने पैर पसार रही है, उसे देखते हुए हम लॉकडाउन हटाने और उसे बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं कह सकते।