सिरसा

दुकानें खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब सप्ताह में तीन दिन ही खुलेंगी किरयाणा की दुकानें व मेडिकल हॉल

उपायुक्त ने जारी किए आदेश, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई
सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर जिला में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए किरयाणा, दूध, फल, सब्जी, मेडिकल हॉल व पैट्राल पंपों के खोलने व बंद करने के समय में बदलाव किया गया है। अब किरयाणा की दुकानें व मेडिकल हॉल सप्ताह में तीन दिन ही खोले जा सकेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि किरयाणा की दुकानें व मेडिकल हॉल सप्ताह में तीन दिन क्रमश: सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही खोले जा सकेंगे। इन दिनों में किरयाणा की दुकाने खोलने का समय प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तथा मेडिकल हॉल का प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक रहेगा। अन्य दिनों में किरयाणा दुकानदार सामान व दवा विक्रेता दवाईयां शटर डाउन कर सीधे घरों पर सप्लाई कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दूध या डेयरी उत्पाद की दुकानें प्रति दिन प्रात: 6 से 8 बजे व सायं 6 से 8 बजे तक खुली रहेंगी, जबकि घर-घर जाकर दूध सप्लाई करने का समय प्रात: 6 से 9 बजे व शाम को 6 से 8.30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि रेहड़ी के माध्यम से प्रतिदिन फल व सब्जी बेचने का समय प्रात: 9 से सांय 4 बजे तक तथा पैट्रोल पंप प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुकानदार व अन्य सभी प्रशासन की सभी गाइडलाइन की कड़ाई से अनुपालना करें।
लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व आपूर्ति सुगमत से आमजन को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इनकी अनुपालना गंभीरता से करें, ताकि लॉकडाउन को सफल बनाया जा सके। दुकानदार ध्यान रखें कि ग्राहक बाहर खड़ा हो और 2 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ उचित फासले के साथ रहेंगे। कोई भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts

बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पशुधन के बचाव के लिए 32 टीमें गठित : उपायुक्त बिढ़ान

Jeewan Aadhar Editor Desk

500-500 के नकली नोट चलाने की फिराक में था युवक, पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने कार से 35 लाख रुपए की हेरोइन की बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk