हिसार

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने राज्यभर में चलाए सेवा कार्य, जरूरतमंदों को बांटा राशन

पिछले 20 दिनों से लगातार जारी है ट्रस्ट के सेवा कार्य : कौशिक

हिसार,
मां भ्रामरी देवी शक्तिपीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के सेवा कार्य लगातार पिछले 20 दिनों से लगातार जारी है। इसी के चलते ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने केवल हिसार जिला ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को अब तक 8100 राशन किटें प्रदान की है।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण कामकाज ठप हो जाने से जरूरतमंदों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा गया है। ऐसे में ट्रस्ट ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं और ट्रस्ट का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों आटा, दाल, चावल, तेल व मसाले आदि सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे लॉकडाऊन के बीच ट्रस्ट के पदाधिकारी न केवल हिसार जिला बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी सेवा कार्य कर रहे हैं। ट्रस्ट का मानना है कि लॉकडाऊन के कारण आम जन के अलावा दिहाड़ीदार मजदूर ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि ट्रस्ट की ओर स अब बरवाला, आसपास की ढाणियों, हिसार के सेक्टर 14 की झोपडिय़ों, आजाद नगर, कैमरी रोड, मिलगेट, पाबड़ा के अलावा जींद, उचाना, ब्यानाखेड़ा, आदि क्षेत्रों में हजारों जरूरतमंदों को राशन प्रदान किया जा चुका है और यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की वह इस महामारी की रोकथाम में सरकार एवं जिला प्रशासन सहयोग दें और अपने घरों में ही रहें ताकि इस महामारी पर अतिशीघ्र काबू पाया जा सके।

ट्रस्ट के महासचिव शिवकुमार कौशिक ने कहा कि सेवा कार्य के साथ-साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य हर तरह की सेवा को तैयार है। यदि इस विकट परिस्थिति में रक्त की आवश्यकता पड़ी तो ट्रस्ट इसके लिए शिविर आदि लगाकर रक्त उपलब्ध करवाने को भी तैयार है। श्री कौशिक के अनुसार जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाते समय मुख्य रूप से बनभौरी मठ अध्यक्ष श्यामलाल कौशिक, महासचिव शिवकुमार कौशिक, सचिव सुरेश कौशिक सहित धाम के समस्त सेवादार उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना योद्धा का किया फूल बरसाकर स्वागत

गुजविप्रौवि हिसार के पांच विद्यार्थियों का दिल्ली आधारित ‘मोबिलाइट’ कंपनी में चयन

दोस्त ही निकले अमरजीत के हत्यारे