हिसार

गेहूं पर किसानों को 300 रुपए बोनस दे सरकार : योगेश सिहाग

हिसार,
प्रदेश सरकार गेहूं खरीद के पुख्ता प्रबंध करे और किसानों को गेहूं पर 300 रुपए का बोनस दे। बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि के कारण किसानों को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। इसलिए सरकार को फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 20 अप्रैल तक मुआवजा देना चाहिए।
यह बात कांग्रेस नेता योगेश सिहाग एडवोकेट ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है और किसानों को अब अपनी फसल की खरीद को लेकर चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि किसान किसानों से फसल की खरीद के लिए ऑन लाइन पंजीकरण करवाने के लिए दबाव बना रही है जो आज के हालात में पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस समय फसल की कटाई के लिए किसानों को लेबर नहीं मिल रही है। ऐसे में किसानों की सबसे बड़ी समस्या फसल की कटाई की है। उन्होंने कहा कि यदि किसान सीएसी में जाकर पंजीकरण करवाने के लिए जाएंगे तो वहां पर भीड़ जमा हो जाएगी, जिसके चलते आज कोरोना महामारी के समय में सोशल डिस्टेंनशिंग की पालना मुश्किल हो जाएगी, जिससे बीमारी का संक्रमण होने का भय बना रहेगा। इसलिए सरकार व प्रशासन को फसलों की खरीद के ऑन लाइन पंजीकरण की शर्त हटा देनी चाहिए। उन्होंने सरकार से किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर ब्याज माफ करने की मांग की है, ताकि किसानों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े।

Related posts

आदमपुर : महिला सरपंच नाम की, काम—चौधर किसी और की

Jeewan Aadhar Editor Desk

सैनियान मोहल्ला के सुनील व गुलशन पर हमला करने के चार आरोपी काबू

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम