Uncategorized

पैसा निकलवाने के लिए बैंक जाने की बजाय एटीएम, बैंक मित्र या ग्राहक सेवा केंद्र की मदद लें : एलडीएम

अधिक संख्या में बैंक आने से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, खाताधारकों को आश्वस्त किया, खाते में जमा पैसा कभी भी निकलवा सकेंगे

हिसार,
हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों के सभी बैंकों में स्थित खातों में 500 रुपये जमा हो चुके हैं। जनधन खातों की महिला लाभार्थियों से अनुरोध है कि वह आवश्यक होने पर ही अपने खातों से राशि निकालने के लिए बैंक आएं, अन्यथा अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करें। खाते में जमा राशि पूरी तरह से सुरक्षित है और आपके द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है।
एलडीएम सुनील कुकड़ेजा ने बताया कि लाभार्थी महिलाएं अपने खातों में जमा राशि निकलवाने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र, बैंक द्वारा नियुक्त ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम से कभी भी पैसा प्राप्त कर सकती हैं। अति आवश्यक होने पर ही बैंक शाखा में आएं, क्योंकि सभी लाभार्थियों की भीड़ होने से कोरोना के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन का कोई फायदा नहीं होगा और इस भीड़ में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ तो यह संपर्क में आने वाली सभी महिलाओं को संक्रमित कर देगा। जिन्हें बैंक मित्र या एटीएम से राशि निकालने में असुविधा हो रही है वह अपने बैंक शाखा में जाकर भी पैसा निकलवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंकों में अभी मनरेगा, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन योजना, अन्य पेंशन एवं अन्य घोषित योजनाओं के अंतर्गत बैंक खाते में पैसा आना है। अत: सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंक आएं। प्राथमिकता बैंक मित्र के माध्यम से राशि निकालने को दें और राशि लेते वक्त सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खातों में डाली गयी धनराशि को तुरंत निकाल लें अन्यथा धनराशि वापिस हो जाएगी। इस संबंध में उन्होंने स्पष्टï किया कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और खाते में आ चुका पूरा पैसा खाताधारक का है, जिसे वह कभी भी निकलवा सकता है। इसलिए इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि बैंक से पैसा निकलवाने के लिए हड़बड़ी में घर से बाहर ना निकलें। जरूरत के अनुसार ही एटीएमए बैंक मित्र अथवा बैंक से अपनी राशि निकालें और अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ में शामिल होने से बचें। भीड़ में शामिल होने से आपको कोरोना वायरस महामारी का खतरा हो सकता है।

Related posts

Sony vegas pro 9 como instalar free download

Jeewan Aadhar Editor Desk

City driving pc game

Jeewan Aadhar Editor Desk

Windows 10 change keyboard language to uk free download.Multilingual Keyboard

Jeewan Aadhar Editor Desk