हिसार

हिसार में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, प्रशासन ने कहा घबराएं नहीं नागरिक

डीसी कालोनी को कंटेनमेंट जोन तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित

हिसार,
शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है। पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरा अलर्ट हो है। कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद डीसी कालोनी को कंटेनमेंट जोन तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी के आदेशानुसार कंटेनमेंट तथा बफर जोन में एहतियातन सभी कदम उठाए गए हैं।
63 साल का बुजुर्ग पाया कोरोना पॉजीटिव
हिसार निवासी 63 वर्षीय एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पिछले तीन दिन से बुजुर्ग गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। उनकी तबीयत करीब एक सप्ताह से खराब चल रही थी। पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देर रात बुजुर्ग के परिजनों ने हिसार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। देर रात पॉजिटिव केस पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था, वहीं उस क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है।
जिले में कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन जनता से पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आह्वान कर रहा है, वहीं शहर में एक और कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने और ज्यादा सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के नागरिक अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए विशेष सावधानी के प्रबंध किए हुए हैं। शहर के चौक-चौराहों और सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मचारी आवागमन करने वालों से गंभीरता से पूछताछ कर रहे हैं वहीं बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। गौरतलब है कि हिसार में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिली महिला उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर वापस लौट चुकी है। महिला के ठीक होकर घर वापस लौटने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की कुछ सांस ली थी लेकिन शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
उधर, ​हिसार की डीसी कॉलोनी में कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद डीसी कालोनी को कंटेनमेंट जोन तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी के आदेशानुसार कंटेनमेंट तथा बफर जोन में एहतियातन सभी कदम उठाए गए हैं।
एक आदेश जारी करते हुए उन्होंने कंटेनमेंट तथा बफर जोन के लिए दो ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जयवीर डूडी व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता विशाल कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जो व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं वह फिलहाल स्वस्थ हैं और उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है।
जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि डीसी कॉलोनी व इसके साथ लगते क्षेत्रों के निवासियों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि स्थिति पर नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए नाके लगा दिए गए हैं। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आशा वर्कर तथा एएनएमएस कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक घर का सर्वे करेंगे और प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग तथा अन्य स्वास्थ्य उपकरणों से जांच करेंगे। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों तथा अन्य प्रकार की सेवाएं देने वाले लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज के द्वारा बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जिलाधीश ने लोगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। कंटेनमेंट जोन के निवासी के आवागमन को फिलहाल रोका गया है। ऐसा एहतियात के तौर पर किया जा रहा है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिलाधीश ने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति संकट की इस घड़ी में अफवाह फैलाता हुआ पाया गया उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

टोल के नाम पर भाजपा ने प्रदेशभर में मचाई लूट : कुलदीप

Jeewan Aadhar Editor Desk

अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक लाया नयी योजना

शिक्षा मंत्री ने की अश्व प्रजनन स्टड में पौधारोपण अभियान की शुरुआत

Jeewan Aadhar Editor Desk