हिसार

आदर्श स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं

आदमपुर,
कोरोनावायरस के चलते हैं देश में चल रहे लॉक डाउन के कारण बच्चों को की पढ़ाई में आ रही बाधा व उनके हो रहे शैक्षणिक नुकसान की समस्या से निपटते हुए क्षेत्र के आदर्श हाई स्कूल ने बच्चों के लिए विशेष रूप से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की है। जानकारी देते हुए प्राचार्य शकुंतला खिचड़ ने बताया कि विद्यालय के तीस वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस बीमारी के चलते स्कूल में पढ़ाई विलंब से शुरू हो रही है तो नई तकनीक का उपयोग करते हुए हम बच्चों को स्कूल जैसी ही पढ़ाई उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाएंगे। इसके तहत विभिन्न कक्षाओं की व्हाट्सएप लिस्ट बनाकर प्रत्येक बच्चे तक प्रतिदिन का होमवर्क भेजा जा रहा है व अभिभावकों द्वारा पुनः भेज कर चेक भी किया जा रहा है।इसके अलावा बड़ी क्लासों के विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक यूट्यूब व ऑडियो वीडियो माध्यम से भी बच्चों को सरल तरीके से समझा जा रहे हैं।टीचर्स के लिए भी वर्क फ्रॉम होम के मेथड के जरिए सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक सिर्फ और सिर्फ बच्चों को ही समय देने के लिए कहा गया है।उन्होंने अभिभावकों से भी अपील कि इस कार्य में बच्चों को पूर्ण सहयोग दें और बच्चों को मोबाइल केवल पढ़ाई के लिए ही दें व उनकी निगरानी भी रखें।

Related posts

आशा वर्करों ने विधायक के आवास पर फूंका मंत्री विज का पुतला

50 हजार की हेरोइन लेकर आया था..चढ़ गया पुलिस के हत्थे

आदमपुर में चल रहा धरना हुआ समाप्त, सुरेंद्र पूनियां बन रहे सरकार के संकट मोचक