हिसार

एबिक ने वेबिनार के माध्यम से अपने स्टार्टअप को प्रशिक्षित किया : प्रो. के.पी. सिंह

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह ने बताया कि एग्री बिजनेस इन्क्युबेशन सेंटर का उद्देश्य कृषि व कृषि से सम्बन्धित लोगों में विद्यमान कौशल व उनके नवविचारों को निखारना है। उन्होनें बताया कि युवा छात्र, किसान व उद्यमी इस सेन्टर के माध्यम से मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईससिंग, ट्रेडमार्क व पेटन्ट, तकनीकी व फंडिग से सम्बन्धित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे रहें हैं। उन्होनें कहा कि कोविड-19 के इस बुरे दौर में विश्वविद्यालय सरकार द्वारा समय≤ पर दिए गए निर्देशों का पालन कर रहा हैं। इस सेन्टर के प्रिसिंपल इन्वसअीगेटर डाॅ. आर.के. झोरड़ ने कुलपति के दिशा निर्देश पर डिजिटल मार्केटिंग के विषय पर स्टार्टअप के लिए इस वेबिनार का आयोजन करवाया। इस वेबिनार के सलाहकार हेमन्त शर्मा ने स्टार्टअप को यूट्यूब, फेसबुक, वाटसप, इन्सटाग्राम व ट्विटर के माध्यम से अपने ब्राण्ड़ का प्रचार व प्रसार करने के उपाय बताएं। उन्होनें भिन्न-भिन्न तरह की विडियो, चित्र व शब्दों के सांराश द्वारा अपने विचार सांझा किये। एबिक सेन्टर की नोडल अधिकारी डाॅ. सीमा रानी ने बताया कि इस वेबिनार में 45 स्टार्टअप ने भाग लिया तथा भविष्य में हम इस तरह के वेबिनार सप्ताह में एक बार अलग-अलग विषय पर आयोजित करवाते रहेगें।

Related posts

होटल संचालक पर चाकू से हमला, भागकर बचाई जान

हिसार : SBI मैनेजर, सीए, किरयाणा स्टोर संचालक, रिक्शा वाले सहित 53 मिले कोरोना संक्रमित

कुश्ती में पहलवान विकास जींद व संदीप कैथल बने सयुंक्त विजेता

Jeewan Aadhar Editor Desk