नई दिल्ली,
कोरोना महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सबसे अह्म है। इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल देशभर में शिक्षण संस्थान बंद है। एक कदम आगे बढ़ाते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को 10 जून तक बंद करने के आदेश दे दिए है।
इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है।