लुधियाना,
पंजाब के लुधियाना में अब तक कोरोना वायरस के 12 मरीज पाए गए हैं। यहां एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने जिन चोरों को अरेस्ट किया वो बाद में COVID-19 के मरीज निकले।
गुरुवार को लुधियाना में पुलिस ने गणेश नगर के रहने वाले दो चोर पकड़े। फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया। लेकिन सुनवाई के दौरान जज साहिबा को चोरों की खांसी सुनकर शक हुआ कि कहीं ये दोनों कोरोना से संक्रमित तो नहीं है। फिर जब चोरों की जांच हुई तो पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। ये खबर सुनने के बाद तो एक चोर ही भाग गया। अब एक चोर, जज साहिबा और सात पुलिसवाले क्वारंनटाइन में हैं। दूसरे चोर की तलाश जारी है।
लुधियाना में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज जालंधर का है और दूसरा मरीज बरनाला का है, जिसकी मौत हो चुकी है। वहीं दो ताजा मामले और सामने आए हैं। पहला मामला इन चोरों का ही है। इसके अलावा दूसरा मामला अमरपुरा इलाके का है।