फतेहाबाद

डिलीवरी के बाद डाक्टरों की टीम का छूटा पसीना, नवजात सहित सभी हेल्थ कर्मचारियों व मरीजों के लिए सैंपल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला में डिलीवरी के उपरांत कोरोना जैसे लक्षण सामने आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात को प्रसूता से अलग कर दिया गया है और नवजात को नर्सरी में रखा गया है। प्रसूता को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसके सैंपल ले लिए गए हैं।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डिलीवरी करवाने वाले दो डॉक्टरों, 2 स्टाफ नर्स, दो सुरक्षाकर्मी सहित जिन महिलाओं की उस दौरान डिलीवरी हुई थी उन महिलाओं के सैंपल भी लिए गए है। इनको जांच के लिए रोहतक पीजीआई लैब में भेज दिया गया है।
महिला को डिलीवरी के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया था, यहां से महिला ने कन्या को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद महिला ने कहा कि उसे बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसमें आए लक्षणों के आधार पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया और सैंपल ले लिए।
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट उन्हें मिल जाएगी।

Related posts

मनोहर राज में हफ्ता न देने पर पुलिसकर्मियों ने गरीब चाय वाले को पीटा

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसडीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर की बाढ़ प्रबंधों की समीक्षा

विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण में सहयोग दें जिलावासी : डीसी बांगड़