सिरसा

सिरसा में मिला कोरोना का नया मामला, मौलवी की पत्नी निकली पॉजिटिव

सिरसा,
प्रदेश में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें का मिलना जारी है। साेमवार काे सिरसा जिला के राेड़ी में एक नया केस सामने आया है। यहां मस्जिद के मौलवी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसके बाद मस्जिद में ठहरे 19 जमातियों व महिला के परिवार के 6 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया। राेड़ी क्षेत्र काे सील कर दिया गया है।

सिरसा में अब कोरोना संक्रमित मरीजाें की संख्या चार पहुंच गई। इससे पहले जिला में एक महिला व उसके दो बच्चे काेराेना पाॅजिटिव मिले थे। राहत की बात है कि दोनों बच्चों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नया मामला सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग की 45 टीमें राेड़ी पहुंच गई है। वह अब घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगे।

Related posts

सिरसा कोर्ट में चले चाकू, युवक घायल

लोकल कमेटियां डाटा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव बारे भी करेंगी जागरूक : उपायुक्त

अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, पूछताछ में पांच वारदातें कबूली