देश

लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली—एनसीआर में भूकंप के झटका

नई दिल्ली,
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 आंकी गई है। रविवार को दिल्ली में जो भूकंप आया था, रिएक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई थी। लगातार दूसरे दिन भूकंप से दिल्ली और पूरे एनसीआर में डर का माहौल बन गया है। रविवार को जो भूकंप आया था उसके झटके दिल्ली और पूरे एनसीआर में मसहूस किए गए थे, लेकिन सोमवार को आया भूकंप बहुत की कम तीव्रता का था ऐसे में बहुत कम जगहों पर उसके झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप का समय दोपहर 1.26 बजे था।

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन रविवार को देखा गया था कि भूकंप के दौरान कई लोग घरों से बाहर आ गए थे। ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियम का पूरी तरह से पालन करना चुनौती बन गया है। हालांकि रविवार और सोमवार को आए भूकंप से दिल्ली और एनसीआर में किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है।

Related posts

नग्न अवस्था में महिला को करता था वीडियो कॉल—जानें ​विस्तृत रिपोर्ट

शिकारपुर के ग्रामीण बोले,कैद होकर रह गई जिंदगी

कोरोना : कीटाणुनाशक छिड़काव से नहीं होता वायरस नष्ट—जानें विस्तृत रिपोर्ट