हिसार

बिना शर्त सरसों की खरीद की जाए : किसान सभा

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव दयानंद पूनिया ने मुख्यमन्त्री, उप मुख्यमन्त्री व कृषि मन्त्री को पत्र लिखकर सभी किसानों की बिना शर्त सरसों खरीद शुरु करवाने की मांग की है। प्रेस बयान में दयानंद पूनिया ने कहा कि हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से हर रोज सरकार की तरफ से बयान आ रहे हैं कि जिले में 80 से ज्यादा मण्डियां बनाई जाएंगी। आज कह रहे हैं कि जिले में 32 मण्डी होंगी जिससे किसानों में भय का वातावरण है। एक दिन बाद सरसों की खरीद शुरु होनी है। अभी तक किसी भी गांव में खरीद की कोई तैयारी नहीं है। गांवों की सरसों कहां बेची जाये, इस बारे किसानों से नहीं पूछा जा रहा है।
किसान सभा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अगर किसानों की फसलें सरकार को खरीदनी हैं तो तुरन्त गांव की गांव में ही फसल खरीदी जाये। खरीद पर लगाई सभी शर्तें तुरंत वापस लिए जाएं। किसान अपना अनाज बेच रहा है न कि अफीम। किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस दिया जाये। किसान के घर से सरसों व गेहूं सोसायटी लेकर जाये। किसानों को हर हाल में 24 घण्टे में उसका भुगतान किया जाये। अभी तक सरकार के बयानों से ऐसा लगता है कि खरीद की तैयारियां कम व प्रचार ज्यादा किया जा रहा है जबकि कोरोना जैसी महामारी में किसानों को समय पर मजदूर व मशीन नहीं मिलने के कारण ज्यादा खर्च आ रहा है।v

Related posts

फ्युचर मेकर की सीलिंग ने कई कंपनियों का बिस्तर किया गोल, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों का दौर आरंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक किलोग्राम अफीम के साथ वजीर सिंह गिरफ्तार

नशीली दवाओं का खतरा रोकने के लिए पुलिस चलाएगी अभियान : एसपी लोकेन्द्र सिंह