सिरसा,
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पहले तो कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी मिले थे, लेकिन पिछले 14 दिनों से यहां कोई नए मामले नहीं सामने आए हैं। इन 25 जिलों में सिरसा का नाम भी शामिल था।
स्वास्थ्य मंत्रालय पत्रकारों को जब ये जानकारी दे रहा था उसी समय सिरसा जिले में रोड़ी की एक मस्जिद में पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम एक—एक करके जमातियों को बाहर निकालने में लगी हुई थी। कारण था मस्जिद के मौलवी की पत्नी का कोरोना पॉजिटिव आना। उसके परिवार के 6 सदस्यों सहित 19 जमातियों को यहां से निकाला गया।
इस मामले के सामने आने के बाद अब देश में 25 के स्थान पर 24 जिले रह गए है। इनमें हरियाणा के पानीपत और रोहतक शामिल है।