रतिया,
रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड नंबर 14, राम नगर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में गत दिवस हुई बारिश व तेज हवाओं से हुए नुकसान की भी जानकारी ली। विधायक ने नागरिकों का उत्साह एवं हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन आप लोगों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। विधायक ने शहरी स्थानीय निकाय, बिजली निगम सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इस संबंध में उन्होंने उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल से भी बातचीत की।
तेज हवाओं व बारिश के कारण राम नगर के नजदीक लगती छोटी नहर टूटने से लोगों के घरों के अंदर पानी चला गया और कुछ मकानों की छत भी गिर गई। इसके अलावा पेड़, बिजली पोल एवं अन्य उपकरण भी टूट गए, जिस कारण लोगों को बिजली सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ा। इस मौके पर बलदेव ग्रोहा, सेवा, अजय, शिवदयाल सिंह सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद आदि मौजूद रहे।