देश

कोरोना महामारी : 24 घंटे में 31 लोगों की मौत, 1211 मिले नए केस

नई दिल्ली,
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 31 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से अब तक 339 लोगों की मौत हुई है। 1036 लोग अभी तक ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

ICMR की ओर से बताया गया कि कल तक 2 लाख 31 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं। 1 दिन में 21 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। RT-PCR किट की नई खेप मिल गई है।

सरकार की ओर से बताया गया कि 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन और खाद्यान दिए गए हैं।

Related posts

मदरसे में बच्चों से ‘यौन शोषण’, मौलवी गिरफ्तार, 36 बच्चे छुड़ाए गए

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, अब तक 5 की मौत, बैलेट बॉक्स में लगाई आग

जैन मुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में निधन : कड़वे प्रवचन के माध्यम से किया था जनजागरण

Jeewan Aadhar Editor Desk