हिसार

महान विधि, विशेषज्ञ व समाज सुधारक थे डॉ. अंबेडकर : बजरंग गर्ग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने भारतीय संविधान के निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंम्बेडकर की 129 वा जयंती पर उन्हें अपने निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अम्ंबेडकर जी एक महान विधि, विशेषज्ञ व समाज सुधारक थे। जिन्होंने देश को एक सूत्र में पीरोते हुए देश के हित में मजबूत संविधान बनाया, जिसमें पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व सभी वर्गों को विकास समान अवसर दिए व किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के मसीहा थे। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि डॉ. अंम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। श्री गर्ग ने कहा कि आज हमें एकजुट होकर कोरोना वायरस से बचने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना है। एक जुटता से ही कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए सभी देशवासियों से अपील है कि आप घर में रहे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी और आप व सभी देशवासी सुरक्षित रहेंगे। देश की एकता व भाईचारा के आगे देश में कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी मे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, बिजली व सफाई विभाग के कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ देश की सभी सामाजिक, धार्मिक व व्यापारी संस्थाएं के प्रतिनिधि जो देश की जनता के हित में रात दिन जो सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उसके लिए व्यापार मंडल उन्हें सैल्यूट करते हुए उनका आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग, युवा व्यापार मंडल प्रदेश प्रवक्ता अखिल गर्ग, अतुल सिंह, मुनीर कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में गुजवि के सात विद्यार्थियों का चयन

5 से 8 दिसंबर तक कुलदीप बिश्नोई आदमपुर में

दुख की घड़ी में सीएम राहत कोष में सहयोग दें : सज्जन कुमार वकील

Jeewan Aadhar Editor Desk