फतेहाबाद

लॉकडाउन के बीच उपायुक्त निकले बिना सेफ्टी के सैर पर-VIDEO

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रदेश में एक तरफ जहां मास्क लगाना और बिना किसी विशेष कारण के घर से निकलना प्रतिबंधित है वहीं फतेहाबाद के उपायुक्त अपने सहयोगी के साथ बिना मास्क के पार्क में सैर करते हुए नजर आए।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उपायुक्त रविप्रकाश गुप्ता अपने सहयोगी के साथ लघु सचिवालय के सार्वजनिक पार्क में चक्कर लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी सेफ्टी हिदायतों को नजर अंदाज कर रखा है।


बता दें, उपायुक्त रविप्रकाश गुप्ता शारीरिक रुप से अकेले कार्य कर पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में उनके सहयोगी को सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना चाहिए था। सहयोगी ने केवल उसी हाथ में दस्ताना पहन रखा है जिससे उन्होंने उपायुक्त महोदय का हाथ थाम रखा है।
लॉकडाउन के बीच इस प्रकार की वीडियो का सामने आना काफी निराशजनक माना जा सकता है। उपायुक्त जिला का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। लोग उन्हें आइडियल मान उनका अनुशरण करते हैं। ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही अवश्य ही चौकान्ने वाली है।

Related posts

11 अगस्त को होगा राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन

सरकार की इस स्कीम में किसानों को मिल रहा है 75 प्रतिशत अनुदान

तंग गलियों के लिए दमकल बाइक तैयार, अब आगजनी से नहीं होगा नुकसान—जानें बाइक की विशेषता

Jeewan Aadhar Editor Desk