233 बोतल ठेका देशी, 39 बोतल नाजायज शराब, 130 लीटर लाहन भी की जब्त
फतेहाबाद,
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने कल जिले भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 10 मामलें दर्ज कर 13 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कल सदर रतिया पुलिस ने गांव महमड़ा, भुन्दड़वास व सहनाल गांव में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 28 बोतल नाजायज शराब व 130 लीटर लाहन भी बरामद किया है। भूना, भट्टूकलां व थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने भूना, बोदीवाली व अशोक नगर मे तीन मामलों तीन लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 113 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जबकी सदर टोहाना पुलिस ने जापतेवाला व गांव पिरथला से दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनको 7 बोतल नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शहर टोहाना पुलिस ने दो अन्य मामलों मे गांव सिबंलवाला व हिसार रोड़ टोहाना से तीन व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए उनसे 120 बोतल अवैध शराब व 4 बोतल नाजायज शराब भी बरामद की है। पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों पर संबंधित थानों मे मामले दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
दुकान का ताला तोड़कर समान व नगदी चुराने वाले तीन आरोपी काबू
शहर फतेहाबाद पुलिस ने रात के समय दुकान का ताला तोड़कर समान व नगदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुआ एक कूलर व रुपये भी बरामद कर लिये है। अपराध मे प्रयुक्त बाईक को भी पुलिस कब्जा मे लिया है। शहर थाना में कल इस्सरार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई की हसंपुर रोङ स्थित मेरी कन्फैन्सरी की दुकान से रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोङकर समान चोरी कर ले गया है। जिस पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच एचसी जयसिंह द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच गुप्त सुचना के आधार पर चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने कल नजदीक पाली होटल से काबू कर लिया। पकड़े गये तीनों आरोपी गुरविन्द्र, गुरअवतार व लखविन्द्र निवासी भावदीन जिला सिरसा के रहने वाले है। पुलिस आज तीनो आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर हिसार जेल भेज दिया है।
लॉकडाउन तोड़ने वाले 56 वाहनों पर कार्रवाई कर, 51 वाहनों के किये चालान, 5 को किया इम्पाउंड
लॉकडाउन के चलते बेवजह घर से बाहर निकले वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। जिला पुलिस ने कल 56 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 51 वाहनों के चालान कर 5 वाहनों को इम्पाउंड भी किया है। पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को लॉकडाउन में बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। वहीं फिर भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे है। लॉकडाउन को पूर्णतः लागू कराने के लिये ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। फतेहाबाद पुलिस की लोगों से अपील लॉकडाउन के दौरान अपने घरों मे रहे, आप व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।