सिरसा

पेंशन वितरण आदि कार्यों के लिए सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करें बैंक अधिकारी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने निर्देश दिए कि सभी बैंक अधिकारी पेंशन वितरण या अन्य लेनदेन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व लॉकडाउन की पालना में सोशल डिस्टेंस का विशेष महत्व है, इसलिए सोशल डिस्टेंस में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैंकों में पहुंचने वाले नागरिकों से आह्वïान करें कि सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए कतारबद्ध हो कर अपनी बारी का इंतजार करें और भीड़ एकत्रित न करें।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खातों में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेंज के तहत राशि सीधे डाली गई है। इसके अलावा वेतन, पेंशन व सामाजिक पेंशन भी भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में सरकार द्वारा फसल खरीद का पैसा भी डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि बैंकों से राशि निकासी के दौरान नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं, जोकि लॉकडाउन की उल्लंघना है तथा इससे कोरोना वायरस के फैलाव की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्होंने बैंक अधिकारियों वे क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे रुपये की निकासी के लिए शैड्यूल तैयार करें जिससे आमजन को कोई असुविधा न हो और लॉकडाउन की पालना हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंक ब्रांच में व सभी एटीएम पर सैनिटाइजर होना जरूरी है। इसके अलावा बैंकों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की जिम्मेवारी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की होगी। उनहोंने बताया कि भारतीय पोस्ट पेेमेंट बैंक / पोस्टरमास्टर घर-घर पैंसे पहुंचाने का काम करेंगे।

Related posts

सीएम पद की रेस में नहीं..ना ही विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा—दुष्यंत चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिरसा व ऐलनाबाद में एक-एक कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए

कोई भी व्यक्ति घर से बिना मास्क के न निकले : उपायुक्त बिढ़ान