फतेहाबाद

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली जिलाध्यक्षों की बैठक, दिए विशेष निर्देश

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
कोरोना से लड़ाई का दूसरा दौर शुरू हो गया है, देश में लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से जंग को निर्णायक स्थिति में पहुँचाने की तरफ आगे बढ़ गए है। देश की जनता का भरपूर सहयोग प्रधानमंत्री मोदी को मिल रहा है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने देश की जनता से लॉकडाउन के नियमों का ध्यान रखते हुए 7 प्रमुख बातों का पालन करते हुए सहयोग करने के लिए कहा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी देश के प्रधानमंत्री की बातों और लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों से बैठक कर चर्चा की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सभी कार्यकत्र्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिक, डाक्टर जवान सभी इस महामारी से लड़ाई में आपना अपना सौ प्रतिशत देते हुए लगे हुए है, यहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ता होने के नाते से हमारा सबका उत्तरदायित्व ज्यादा है कि हम सब कार्यकत्र्ता मिलकर मानवता के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में अपनी अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाकर अपने और अपने परिवार, अपने आस पड़ोस के लिए काम करना है। देश के प्रधानमंत्री ने केवल इतना आह्वान किया है कि देश की जनता अपने घरों में रहें, बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें, अपने शारीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें, आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें इत्यादि। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता खुद आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करके अपने परिचितों को भी इस ऐप को डाउनलोड करवाएं ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। आरोग्य सेतु ऐप से जैसे जैसे जागरूकता बढ़ेगी हमारा भारत इस महामारी को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित करेगा।

Related posts

मजदूर की बेटी से गांव को बेरुखी.. बेटी बोली ‘इससे टूटता है हौसला’

भट्टू मंडी : आग में घिरे चार लोगों को पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने निकाला सुरक्षित

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमाणु संयंत्र लगाने वाली कंपनी नहीं कर रही वायदे पूरे, ग्रामीणों नेे दी आंदोलन करने की चेतावनी