सिरसा।
राजस्थान के गांव चाइयां की रोही में रविवार रात को तीन वाहनों की भिड़ंत में दूल्हे सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे में मृतक एवं घायल अलग-अलग समुदायों के हैं और दोनों बारात के वाहन एक-दूसरे के पीछे चल रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बारात हरियाणा के सिरसा जिले के गांव खारिया से गांव किकरालिया से शादी के बाद टवेरा गाड़ी से वापिस लौट रही थी।
वहीं गांव रसालिया खेड़ा से चक चार डीडब्ल्यूएम में मेघवाल परिवार की बारात वापिस अल्टो कार में रसालिया खेड़ा की ओर जा रही थी। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे चाइयां के पास सामने से तेज गति से रही बोलेरो केंपर गाड़ी बारात की गाड़ी से टकरा गई। इस बीच पीछे रही मेघवाल परिवार के बारातियों की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में टवेरा गाड़ी सवार दूल्हे जगतपाल(25) पुत्र रामकुमार निवासी गोविंदगढ़ पंजाब एवं उसके बहनोई संदीप (40) पुत्र विनोद जाट निवासी डबलीखुर्द ऐलनाबाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय निवासी चौटाला एवं दो अन्य बाराती घायल हो गए। घायलों में अजय की हालत गंभीर होने पर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं अल्टो गाड़ी में सवार मेघवाल परिवार के बाराती रघुवीर वाल्मिकी(30) निवासी रसालिया खेड़ा एवं सुभाष(25) पुत्र प्रहलाद निवासी रसालिया खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहनलाल एवं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रावतसर के सीएचसी में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर मोहनलाल निवासी रसालिया खेड़ा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
previous post